कपाली में मेडिकल स्टोर लूट व फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – तीन कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
संवाददाता : कल्याण पात्रो
सरायकेला-खरसावां: चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र स्थित केजीएन मेडिकल स्टोर में दिनांक 5 अप्रैल 2025 की रात्रि लूट और फायरिंग की गंभीर घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में संलिप्त तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) चांडिल श्री अरविंद कुमार बिन्हा ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल की रात्रि लगभग 10 बजे टीओपी चौक के पास स्थित केजीएन मेडिकल स्टोर पर तीन अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर नकदी व मोबाइल फोन की लूट की तथा फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से एक खोखा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। उक्त मामले में कपाली ओपी थाना कांड संख्या-57/25, दिनांक 08.04.2025 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धाराएं 329(3)/308(3)/109/324(4)/311 बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर सघन जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय स्रोतों के आधार पर तीन अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त दानिश कुरेशी की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जबकि अभियुक्त शैयद इमरान के पास से विवो कंपनी का एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन जब्त किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही, इस कांड में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। सरायकेला-खरसावां पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई के माध्यम से न केवल एक बड़ी आपराधिक साजिश को समय रहते उजागर किया है, बल्कि क्षेत्र में आम नागरिकों के बीच सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को भी सुदृढ़ किया है।
Related posts:
