प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी इंटरमीडिएट पास 120 छात्र-छात्राओं को दी गई सुखद विदाई…
जमशेदपुर /पोटका :अभिजीत सेन।
पोटका प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत प्ल्स टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में 120 इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं को सुखद विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने मधुर संगीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका महोदया श्रीमती जोबा सोरेन ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत भाषण दिए।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोवाली थाना के थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने छात्र-छात्राओं अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, एवं तमाम शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा हर बच्चा का इंटरमीडिएट पास करने के बाद एक नया पड़ाव शुरू होता है जिसमें उन्हें अनुशासन एवं संतुलित रहने की आवश्यकता है। इसी उम्र में ज्यादातर बच्चे बिना हेलमेट लगाए तेज रफ्तार से बाइक चलते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं ।
अभिभावकों को भी इस पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने भरी सभा में घोषणा किए की वैसे छात्र-छात्रा जो पैसे के अभाव में पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं उन्हें मैं सहयोग करूंगा। वे विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को देखकर बहुत खुश हुए। कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत के मुखिया संगीता सरदार एवं जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज सरदार, जयहरी सिंह मुंडा ने भी बच्चों को आशीर्वाद वचन दिए। समारोह में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार,जयहरी सिंह मुंडा, बनबिहारी सरदार, शिवजन सरदार, रविंद्र सरदार ,रंजीत सरदार, बीरबल सरदार ,ग्राम प्रधान कालीचरण सरदार, उज्जवल कुमार मंडल के अलावे सैकड़ो अभिभावक के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।