Spread the love

 

पोटका के डुमरिया प्रखंड के माझी परगना महल भवन खरीदा में, झामुमो की बुथ स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित…

जमशेदपुर /पोटका अभिजीत सेन।

डुमारिया प्रखंड अंतर्गत माझी परगना महल भवन ख़रीदा में प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन के अध्यक्षता में झामुमो बूथ स्थरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए पोटका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने कार्यकर्ताओं को तन मन से संगठन के लिए कार्य करने का अपील किया। उन्होंने झारखंड सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।


मौके पर झारखंड आंदोलनकारी नेतागण, झामुमो केंद्रीय कमिटी गण,जिला कमिटी गण,प्रखंड कमिटी गण , पंचायत कमिटी गण एवं झामुमो के गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।