प्रत्याशी संजीव सरदार क्षेत्र भ्रमण के पश्चात स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओ के साथ हाता में संवाद किया…
जमशेदपुर / पोटका अभिजीत सेन।
पोटका विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर पोटका के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने क्षेत्र भ्रमण के पश्चात झामुमो सक्रिय स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास हाता मे संवाद किया. इस बैठक मे चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को विशेष टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव मे बूथ, पंचायत, प्रखंड एवं जिला के पदाधिकारी को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह्न करना होगा. कार्यकर्ता सक्रिय रहे, लोगों से साथ बने रहे. सरकार ने पांच साल मे बेहतर काम किया है, जहां मुलभूत समस्याओं को दूर किया, तो जन-जन तक को योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया. उन्होंने पोटका मे डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज के साथ-साथ घर-घर जल पहुंचाने की योजना की शुरूआत के साथ-साथ स्वर्णरेखा मे पुल एवं हाता-टाटा मुख्य मार्ग के जाम से मुक्ति के लिये शहर को एक सौ करोड़ रुपये से रिंग रोड देने का काम किये है.
पांच साल के कार्यकाल मे पुरी तरह से जर्जर हो चुकी पिछली-शंकरदा-नरवा सड़क को विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया गया, तो पाहाड़भांगा, रंकिणी मंदिर एवं मुक्तेश्वरधाम हरिणा को पर्यटन स्थल के रूप मे सौगात दिया गया. बिजली व्यवस्था मे सुधार के लिये निश्चिंतपुर विद्युत उपकेंद्र को चालु किया गया, वहीं पोटका एवं डुमरिया मे तीस बेड के सीएचसी का निर्माण कार्य अंतिम चरण मे है. झारखंड सरकार मंईयां सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर 2500 रुपया प्रतिमाह कर दिया है, तो सर्वजन पेंशन योजना से सभी को पेंशन दे रही है.
अबुआ आवास योजना से 2 लाख रुपये मे तीन कमरों का भवन दे रही है. वह चौबीस घंटा जनता की सेवा मे सदैव तत्पर रहते है. प्रत्याशी को चयन करने से बचे। मौके पर झामुमो नेता सुनील महतो, चंद्रावती महतो, सुधीर सोरेन, मुकेश सीट, देव पालित, किसन गुप्ता, राहुल प्रजापति, संटू मंडल, सनत मंडल, विश्वजीत मंडल, दशरथ भकत, गुड्डु पाल आदि उपस्थित रहे।.