मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद 4515 अंतर्गत स्वीकृत पोटका के देवली चौक से नुयागांव तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया …
जमशेदपुर/ पोटका अभिजीत सेन:
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद4515 अंतर्गत स्वीकृत पोटका के जामदा पंचायत अंतर्गत देवली चौक से नुवागांव तक( 2,280,) करीब 3 किलोमीटर सड़क कालीकरण का शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार के द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया गया ।
विधायक संजीव सरदार ने कहा चुनावी वादा के तहत मेरे अनुशंसा पर झारखंड सरकार के द्वारा इस सड़क का स्वीकृति देने का काम किया गया, जिसका आज शिलान्यास किया गया। बही देवली चौक में झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी की ओर से छूटे हुए गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण विधायक संजीव सरदार के हाथों किया गया।
विधायक संजीव सरदार ने कहा झारखंड सरकार के द्वारा पूरे झारखंड के प्रत्येक पंचायतों में ठंड से बचने के लिए लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया था। तत्परांत छूठे हुए लोगों को चिन्हित करते हुए झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी की और से प्रत्येक पंचायतों में कम्बल का वितरण किया जा रहा है ताकि ठंड से लोग बच सके।
शिलान्यास के मौके पर जिला परिषद सविता सरदार, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, सांसद पिए जसवंत महतो, आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन जमला दे,, विद्यासागर दास, हितेश भगत, रजनी सारंगी, मुकेश सीट, दीपक भगत, मुखिया जेमां सरदार, सुजाता सरदार के साथ आदि लोग उपस्थित रहे