पोटका के हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत भवन में वोटर लिस्ट में नाम जांचों अभियान का प्रचार- प्रसार की शुरुआत…
जमशेदपुर/ पोटका : अभिजीत सेन।
वोटर लिस्ट में नाम जांचों अभियान के तहत पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन के बूथ संख्या 207 में पंचायत के प्रतिनिधियों, बीएलओ एवं मुख्य अतिथि रूप में कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के उपस्थिति में वोटर लिस्ट में नाम जांचों अभियान का प्रचार प्रसार की शुरुआत की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी युवाओं जिसकी उम्र 18 साल पूरा हो चुकी है
ऐसे युवाओं को मतदाता सूची में जोड़े एवं मतदान करवाने के लिए प्रोत्साहित करें। हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज- ने कहा मतदान करना हमारा अधिकार है, इसका दुरुपयोग ना करें। किसी की दवाब में आकर मतदान न करें। स्वतंत्र रूप से अपने मनपसंद उम्मीदवार के लिए मतदान जरूर करें। इस मौके पर बी एल ओ रीता गुप्ता, हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के उप मुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, पंचायत सचिव जगपति मंडल, सरपंच सजन रजक, देव पालित, उत्पल बोस, संदीप पालित, आदि उपस्थित रहे।
