पोटका के सोहदा फुटबॉल मैदान में आदिवासी भूमिज समाज ने विद दिरि दिवस मनाया…
Jamshedpur /Potka (Abhijit Sen)— पोटका के सोहदा फुटबॉल मैदान में आदिवासी भूमिज समाज के द्वारा विद दिरि झंडा दिवस ढिशूम मांग बुरु सुसुन पर्व 12 फरवरी को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आदिवासी भूमिज समाज का यह विद दिरि झंडा भारत सरकार के द्वारा 12 फरवरी 2012 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने स्वीकृति दिया था. विद दिरि झंडा आदिवासी भूमिज समाज के पहचान के रूप में समाज के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त है. विद दिरि खुटकाठी के साथ जुड़ा हुआ है.
यह झंडा सफेद एवं पीला रंगों से रंगा हुआ है.. सफेद रंग पीला रंग आदिवासी भूमिज समाज संस्कृतिक का प्रतीक है. झंडा का बीच में विद दिरि चिन्नो बना हुआ है. विद दिरि सामाजिक रीति रिवाज एवं खूंट काठी के साथ जुड़ा हुआ है. वही इस कार्यक्रम में पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार के धर्मपत्नी रानीता सरदार कार्यक्रम में उपस्थित होकर संस्कृतिक नित्य टीमों को एक लंगड़ा. दो मॉदल देकर सम्मानित किया. तत्पश्चात उन्होंने सृजन समिति के सदस्यों को अंग वस्त्र. विददिरि झंडा देकर सम्मानित किया. उन्होंने विददिरि सृजन समिति का पोस्टर लोकार्पण किया. कार्यक्रम मैं मौके पर अखड़ा के अध्यक्ष मन रंजन सिंह. सचिव जयपाल सिंह सरदार. आरती सिंह. कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक सिद्धेश्वर सरदार. हरीश भूमिज. कालीचरण सरदार. जयंती सरदार. गोरी सरदार. हेमंत सरदार. शांति दल सरदार. बसंती सरदार. शत्रुघ्न सरदार. रामेश्वर सरदार. मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे
Related posts:
