Spread the love

अयोध्या में होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हल्दी पोखर विजय बजरंग अखाड़ा हल्दी पोखर के द्वारा तैयारी जोर शोर। वितरण के लिए तैयारी किया जा रहा151 किलो स्वादिष्ट लड्डू …

जमशेदपुर /पोटका : अभिजीत सेन

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को ऐतिहासिक दिन जो की होने वाली नया निर्माधीन श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर रविवार को विजय बजरंग अखाड़ा हल्दी पोखर के द्वारा हल्दीपोखर एवं हल्दी पोखर के अगल-बगल सुदूरवतीॅ क्षेत्र गांव गांव में पहुंच कर दीप उत्सव मनाने का आग्रह किया गया। वहीं विजय बजरंग अखाड़ा हल्दी पोखर के द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने को लेकर रविवार सुबह से हल्दी प्रकार बजरंगबली मंदिर परिसर में लड्डू बनाने का काम जोर शोर किया जा रहा है।

लड्डू बनाने के लिए लगाए गए हालुयाई के द्वारा इलायची ,मगज दाना आदि मिलाकर 151 किलो घी का स्वादिष्ट लड्डू बनाया जा रहा है जोकि 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के दिन वितरण किया जाएगा। बहीं हल्दी पोखर बाजार परिसर में आखाड़ा के लोगों द्वारा इलेक्ट्रिक कलर लाइट से बाजार क्षेत्र को पूरा सजाया जा रहा है। वही विजय बजरंग आंकड़ा के लाइसेंसी रतन सोनकर ने कहा कि 22 जनवरी को लड्डू वितरण करने के लिए 151 किलो लड्डू बनाया जा रहा है,

उन्होंने कहा बजरंगबली मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और 22 जनवरी को सर्वप्रथम बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद, आरती होगा ,जीसके बाद शाम के समय चारों तरफ दीप जलाया जाएगा एवं आतिशबाजी करते हुए ऐतिहासिक दिन को याद करके हर्षोल्लास के साथ खुशी मनाया जाएगा। अखाड़ा के उत्पल बोस ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर हम सभी खुशी खुशी दीप उत्सव मनाएंगे एवं लोगों के बीच लड्डू का वितरण करेंगे। मौके पर बजरंग अखाड़ा के लाइसेंसी रतन सोनकर, विजय केड़िया, उत्पल बोस, मोना राय, कृष्ण गुप्ता, संजीव अग्रवाल,संतोष गुप्ता, शुभम साहू, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

You missed