Spread the love

चाकुलिया में नौ दिवसीय गुंज मेला का आयोजन की तैयारी जोरों पर, मेला को भव्य बनाने को लेकर घाटशीला में लिया गया ऑडिसन…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह 

Advertisements

चाकुलिया डाकबंगला परिसर में आगामी 23 से 31 जनवरी तक आयोजित होनेवाला गूंज महोत्सव सह नेताजी सुभाष मेला के कार्यक्रम डांस का लिटिल चैंप्स, सारेगामापा म्यूजिक मुकाबला, डांस झारखंड डांस के लिए बुधवार को घाटशिला में स्थित माझी माहाल भवन में ऑडिशन संपन्न हुआ.

इस दौरान ऑडिशन में कुल 38 कलाकारों ने भाग लिया. डांस के लिटिल चैंप्स में शालिनी सरकार, मधुमिता राणा, गुंजन नमाता, रीना सिंहदेव, मैना सिंह, मोहना सिंहदेव, आराध्या सिंह, सुनील राय, श्रेया सरकार, आरोही नमाता, पलक नमाता शामिल है. सारेगामापा म्यूजिक मुकाबला में ईशान छेत्री, विशाल गोराई, आदि बेहेरा, दीप नमाता श्रीचरण दास , सुब्रत दास, काकली कंद, मानस दास , मोहम्मद रियाज, साहेब दे शामिल है. डांस झारखंड डांस में अदिति सिंह, गणेश महाली एवं शिल्पा राय चयनित हुए. निर्णायक मंडली में संजय दास, तरुण नाथ एवं बापी कुंडू मौजूद रहे.

ज्ञात हो कि ऑडिशन से चयनित हुए कलाकार चाकुलिया नेताजी सुभाष मेला के मंच पर अपना कला का प्रदर्शन करेंगे. डांस के लिटिल चैंप्स में प्रथम पुरस्कार रु 6000, द्वितीय पुरस्कार रु 4000, तृतीय पुरस्कार रु 2000, सारेगामापा म्यूजिक मुकाबला में प्रथम पुरस्कार रु 15,000, द्वितीय पुरस्कार रु 10,000, तृतीय पुरस्कार रु 5000 तथा डांस झारखंड डांस में प्रथम पुरस्कार टीवीएस एक्सएल सुपर मोटर बाइक, द्वितीय पुरस्कार रु 15000 रखा गया है. अगला ऑडिशन 12 जनवरी को झारग्राम, पश्चिम बंगाल के बलाका संस्कृति मंच में तथा 21 जनवरी को चाकुलिया के अग्रसेन भवन में आयोजित होगा.

मौके पर नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के सह संरक्षक गौतम दास, हरीश भकत, प्रणब बेरा, सुजित दास, प्रिय गोपाल मंडल, राजहंस मिश्र, सतीश शीट, मृत्युंजय यादव, अनंत पाल, शंकर भक्त आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed