Spread the love

रिया सिंह ने आईसीएआई परीक्षा के पहली प्रयास में फाइनल पास कर मां बाप के उम्मीदों में चार चांद लगा दी,बधाइयों का तांता…

सिन्दरी( सरदार हरेन्द्र सिंह) द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा नवंबर 2023 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा परिणाम में सिंदरी की रिया सिंह ने 415 अंक लाकर सिंदरी का नाम रौशन किया है। सीए फाइनल परीक्षा में धनबाद शाखा से 195 विद्यार्थियों में केवल 7 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुपों में अपनी योग्यता दिखाई है और रिया उनमें से एक हैं।

Advertisements

सीए फाइनल की पहली प्रयास में सफल होने वाली रिया सिंह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि माता पिता और शिक्षकों ने इस परीक्षा के लिए लगातार प्रोत्साहित किया।

रिया के पिता पूर्व पार्षद सह वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह और माँ शोभा सिंह बिहार राज्य के गया जिला के पल्स टू हाई स्कूल की शिक्षिका हैं। पिता दिनेश सिंह ने बताया कि डिनोबली सिंदरी से वर्ष 2017 में दसवीं कक्षा में 90 प्रतिशत और 2019 में बारहवीं कक्षा में लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी से 97 प्रतिशत अंक लाकर पूत के पाँव पालने में ही दिखाई देने वाली कहावत चरितार्थ हो गई थी। उन्हें बधाई देने वालों का ताँता बुधवार को लगा रहा।

Advertisements

You missed