अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग मिलन चौक में कार्यक्रम शुरू
अनगड़ा । नइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग मिलन चौक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो गया है। कार्यक्रम नइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग के द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम मे शुक्रवार को विद्यालय परिसर में जीएन एम छात्रों द्वारा मेहंदी लगाना भूमि पर रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
मेहन्दी प्रतियोगिता जिसमें दिव्या अंजनी नीलम पुनम मनीषा सोनी और स्नेहा विशेषकर विवाह, महिला श्रृंगार डिजाइन एवं आधुनिक कलाकारी को दर्शाया गया है रंगोली प्रतियोगिता जिसमें कुन्ती मनिषा सोनी बजती सत्या और करिश्मा ने रंगोली के माध्यम से राष्ट्रीय पक्षी मोर महिला दीप जलाकर उनाना करती हुई, हाथ धोने की प्रक्रिया, पृथ्वी संरक्षण को बनाकर दर्शाया है । 37 चित्रकला प्रतियोगिता जिसमें मनिषा तेरेसा दिव्या पुनम असता और सुनामी हैं। इन्होंने अपने चित्रकारी में महिला शशक्तिकरण दिखाते हुए मदर तथा महिला के विभिन्न कार्य एवं महिला की कष्टकारी जीवनी को भी दर्शाया है । 8 मार्च को पारंपरिक परिधान जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के परिधान व साज-श्रृंगार का प्रदर्शन होगा। इसमें छात्राओं द्वारा पारम्परिक एवं आधुनिक दोनों प्रकार के जुड़ा व हेयर स्टाईल का प्रदर्शन किया जाएगा । कार्यक्रम में स्कूल के सेक्रेटरी राजबाला कुमारी नइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल लखिया लकड़ा वाईस प्रिंसीपल हुलास दादेल व शिक्षक – शिक्षिकाएं स्वर्णलता कुजुर प्रिया एंजेल प्रतिभा मेहता राज दुल्वती व सिमरन कुमारी मौजूद रहें । यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि नारी शक्ति के संघर्ष, संकल्प और सफलता का उत्सव है। दुनिया भर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है,
Related posts:
