Spread the love

सरडीहा पंचायत स्थित पानिबांका में सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन आयोजित 24 प्रहर राधा गोविंद अखंड हरि संकीर्तन का शुभारंभ …

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह   चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत स्थित पानिबांका गाँव में सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन आयोजित 24 प्रहर राधा गोविंद अखंड हरि संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. भव्य मंडप में गंधा दिवस के साथ संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. इस दौरान विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ राधा गोविंद नाम यज्ञ का शुभारंभ हुआ जो अनवरत 24 प्रहर तक जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisements

संकीर्तन में मुख्य अतिथियों ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र पूजा अर्चना के सुख-शांति व समृद्धि की मंगलकामना की. राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. संकीर्त्तन के सफल बनाने में लोकेश राणा, अशोक राणा, किशोर राणा, रोबिन राणा, अमरेंद्र पैड़ा, ऋषिकेश गिरी, पुलिन राणा, कमलेश घटवारी, सुव्रत राऊत, संदीप महाकुड, बापी राज राणा, अरूप राणा, सुमन दास, घनश्याम गिरि, स्वपन दास, गोलक राणा, अपु राणा समेत अन्य सदस्य शामिल है.

Advertisements

You missed