शराबी व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर परिवार व ग्रामीणों को दिलाई राहत डालसा रांची की त्वरित कार्रवाई
राँची । कांके स्थित रिनपास नशा मुक्ति केंद्र में नामकुम प्रखंड अंतर्गत लाली रोल टोली के निवासी रामचंद्र महतो को भर्ती कराया गया। महतो अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन कर अपने परिवार—पत्नी, पुत्र एवं पुत्री के साथ मारपीट, गाली-गलौज तथा गाँव में अशांति फैलाने जैसी गतिविधियों में संलग्न थे। कई बार वह नशे की अवस्था में इधर-उधर भटकते पाए गए, जिससे परिवार सहित गाँववाले भी अत्यंत परेशान थे। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नामकुम की एक छात्रा द्वारा पी.एल.वी. लता कुमारी से संपर्क साधा गया। पीड़िता की सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पी.एल.वी. लता कुमारी ने नामकुम प्रखंड कार्यालय में बच्ची के अभिभावकों से संवाद स्थापित कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डालसा , रांची, सिविल कोर्ट के माध्यम से एक आवेदन प्रस्तुत कर विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ की गई।
जैसे ही अधिकृत पत्र प्राप्त हुआ, पी.एल.वी. लता कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित व्यक्ति को रिनपास नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया, जिससे उनके परिवार एवं समाज को राहत मिल सके।
यह पहल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता एवं त्वरित न्याय प्रक्रिया की प्रभावशीलता को दर्शाता है।
