वाहन चालक अनिवार्य रूप से लाइसेंस बना ले ,ट्रैफिक नियमों का सभी पालन करें, नियमों को सख्ती से पालन कराया जाएगा डीटीओ…
सरायकेला:ए के मिश्र
सरायकेला खरसावां जिले के नवनियुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य शामड ने पदभार ग्रहण करते हुए सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सभी वाहन चालक अनिवार्य रूप से लाइसेंस बना ले। ट्रैफिक नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के ऊपर लाल स्टीकर लगाकर फाइन वसूलते हुए कोर्ट में केस किए जा रहे हैं ।
ट्रैफिक नियमों को सख्ती से पालन कराया जाएगा। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूकता अभियान चलाते हुए जागरूक किए जाएंगे। नवनियुक्त परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य शामड सड़क सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर नजर आ रहे हैं।
