सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में आगामी क्षेत्रीय खेलकूद को लेकर योजना बैठक…
रजरप्पा । विजय चंद्रा
रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में आज विद्या भारती उत्तर- पूर्व क्षेत्र (बिहार झारखण्ड) के क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा ,विद्या विकास समिति, झारखण्ड के प्रदेश सचिव अजय तिवारी के नेतृत्व में बिहार-झारखण्ड के समितियों के पदाधिकारियों की योजना बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी अक्टूबर माह में सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इसके पूर्व अधिकारियों द्वारा रजरप्पा आवासीय स्थित खेल-मैदान का अवलोकन किया गया। इस खेलकूद समारोह में बिहार-झारखण्ड के सरस्वती विद्या मंदिर से लगभग पाँच सौ प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उनके साथ सहायक आचार्य, खेल पर्यवेक्षक,निर्णायक तथा प्रदेश एवं क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उनके आवास, भोजन, जल, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था पर चर्चा करते हुए इसकी समीक्षा की गई।
इसके लिए कई आवश्यक विभाग बनाकर आचार्यों को दायित्व दिया गया ताकि खेलकूद समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। क्षेत्रीय सचिव श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आए प्रतिभागी छात्र छात्राओं को परिवारिक आत्मीयता एवं स्नेहिल वातावरण मिले जिससे वे मनोयोग से खेलकूद में हिस्सा ले सकें। प्रदेश सचिव श्री तिवारी ने आचार्यों के साथ बैठक में उन्हें बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए नई शिक्षा नीति के तहत नई तकनीकी के साथ कदम बढ़ाने का आह्वान किया।इस बैठक में क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद,क्षेत्रीय सह प्रमुख सुरेश मंडल,दक्षिण बिहार के प्रांतीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वरनाथ, विद्या विकास समिति, झारखण्ड के खेलकूद प्रमुख गौरीशंकर सिंह, प्रान्त सह प्रमुख संजय कुमार, विद्या विकास समिति , झारखण्ड, राँची विभाग प्रमुख फणीन्द्र नाथ झा विद्यालय के खेलकूद प्रमुख अक्षय कुमार सिंह,विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद,प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना,विद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव गोपाल नायक,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी उपस्थित थे।
Related posts:
