Spread the love

झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल के जिला बार एसोसिएशन पहुंचने पर हुआ भव्य अभिनंदन…

सरायकेला: संजय मिश्रा  : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाईस चेयरमैन सह अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल का गुरुवार को सरायकेला जिला बार एसोसिएशन में पहुंचने पर अभिनन्दन किया गया। जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश और सचिव देवाशीष ज्योतिषी ने शुक्ल को शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता गोलाक बिहारी पति, केपी दुबे ने भी शुक्ल को पुष्पगुच्छ देकर अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल अधिवक्ताओं के हितों की हर प्रकार से रक्षा करता रहा है और आगे भी करेगा।

अधिवक्ताओं का हित उनके लिए सदैव सर्वोपरी रहा है और सदैव रहेगा। राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि सरायकेला जिला बार एसोसिएशन में आधारभूत संरचना की कमी है। उसे ठीक कराने का प्रयास जारी है। जिला बार एसोसिएशन के भवन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की प्रक्रिया भी तेजी पर है। यहां न्यायाधीशों की कमी और तृतीय वर्गीय और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की भी भारी कमी है इससे उच्च न्यायालय को अवगत कराया जायेगा। ताकि यहां न्यायालय के कार्य अवरुद्ध न हो। झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने और बजट में अधिवक्ता कल्याण के लिए अन्य राज्यों की तरह निधि के आवंटन की मांग की चर्चा करते हुए कहा कि दोनों मांगे राज्य सरकार के पास विचाराधीन है। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को भी उन्होंने पत्र भेजा है।

युवा अधिवक्ताओं के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि स्टेट बार काउंसिल देती है लेकिन तकनीकी कारणों से इसमे अवरोध आया है जल्द ही युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि दिलाने के दिशा में सार्थक कदम उठाया जाएगा। मौके पर जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक बिहारी पति, वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे ने भी संबोधित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ल से उनके कार्यालय में मुलाकात की और सरायकेला जिला बार एसोसिएशन में कोर्ट फी और एडवोकेट वेलफेयर टिकट की कमी को दूर कराने का आग्रह किया।

Advertisements

You missed