Spread the love

नामीबेड़ा बाईपास में एक ट्रक में सटा 11हजार वोल्ट का तार,ट्रक में लगी आग,बाल बाल बचा चालक।

राजनगर(रिपोर्ट-रवि कांत गोप) : राजनगर – सरायकेला मुख्य मार्ग के नामीबेड़ा गांव में नवनिर्मित बाईपास सड़क पर ट्रक गाड़ी के उपर लदा रोड साफ करने वाले गाड़ी ग्यारह हजार विजली तार सट जाने से गाड़ी के टायर में आग लग गई. आग लगने की जानकारी ट्रक के चालक को सुचना मिलते ही गाड़ी से उतर गए. जिससे गाड़ी के चालक बल बल बच गए. गाड़ी पर ग्यारह हजार विजली तार सट जाने की जानकारी राजनगर स्थित विधुत सब स्टेशन को जानकारी देते ही तुरंत विजली कट दी गई. घटना आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे की बतायी जाती है.
ट्रक के चालक शकीम ने बताया कि हरियाणा से ट्रक संख्या एचआर 38 वाई 0347 में रोड साफ करने वाले मशीन को लोड कर रुंगटा माइंस जा रहा था .बाईपास रोड से जा रहा था कि आगे में बाईपास सड़क को बंद कर दिया गया है.मैं गाड़ी को पुनः पीछे की ओर लौट रहे थे कि ग्यारह हजार विजली तार से सट गया.इसकी जानकारी तब मिली जब इस बाईपास सड़क पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने बताया. मैंने तुरंत गाड़ी से उतरा तथा इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी.ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी में लगी आग को पानी डालकर बुझाया तथा विजली विभाग को बताने के बाद विजली को कटवा दिया गया.

Advertisements

You missed