Spread the love

 एक्शन में दिखे अंचलाधिकारी ।अवैध खनन पर प्रशासन सख्त।

कुजू नदी घाट में चार हजार सीएफटी अवैध बालू भंडारण किया जप्त। अवैध बालू लदा ट्रैक्टर समेत चालक को किया गिरफ्तार।मामला दर्ज

राजनगर: झारखंड सरकार द्वारा अवैध खनन पर बंदिश व रोक लगाने के आदेश पर जहां सभी जिलों के प्रसाशन एक्टिव है।वहीं राजनगर प्रशासन भी अब एक्शन में आ चुकी है।

Advertisements
Advertisements

शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी धनंजय कुमार और थानाप्रभारी चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चला कर थाना क्षेत्र के कुजू नदी घाट में लगभग 4000 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को सील (मार्किंग)कर दिया,साथ ही एक अवैध तरीके से बालू लदे एक ट्रैक्टर व चालक को भी धर दबोचा।ट्रैक्टर चालक राजनगर का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं इस मामले में अवैध बालू भंडारण में अज्ञात के खिलाफ एवं ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर दिया गया है।वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि अब अवैध खनन कारोबारियों प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी अब अवैध खनन कारोबारियों की खैर नहीं।

Advertisements