सनातन धर्म रक्षा हेतु राजनगर के समाजसेवियों की बड़ी पहल ,15 किशोरियों को दिखाया “द केरला स्टोरी” फ़िल्म।
राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- राजनगर प्रखंड क्षेत्र के हिंदूवादी समाजसेवियों ने पहल करते हुए सनातन धर्म के प्रति जागरूकता एवं लव जिहाद से हजारों लडकियों को बचाने हेतु के प्रखंड क्षेत्र की 15 किशोरियों को निजी स्तर से केरला स्टोरी फ़िल्म दिखाया गया। सनातनी जागरूकता के इस कार्य को निखिल गोप,आस्तिक गोप,मिथुन गोप एवं आयुष महाकुड़ के द्वारा पहल की गई जिन्होंने अपने निजी खर्चे से क्षेत्र की किशोरियों को सनातनी धर्म रक्षा के लिए जागरूक करने की पहल की।इस कड़ी में 15 किशोरियों को “द केरला स्टोरी”मूवी दिखाया।इस दौरान समाजसेवी आस्तिक गोप ने कहा – “द केरला स्टोरी” एक फिल्म ही नहीं बल्कि सनातनी के लिए धर्म रक्षा की एक कड़ी है। यह मूवी केवल करोड़ों रुपया कमाने के लिए नहीं, बल्कि इस मूवी में भारत के करोड़ों हिंदुओ को अपने घर्म के प्रति जागरूक करना , सनातन धर्म की रक्षा करना एवं लव जिहाद से हजारों लड़कियों को बचाने के उद्देश्य से बनाई गई है।वहीं “द केरला स्टोरी” मूवी देखने के बाद किशोरियों ने भी कहा:- ये मूवी भारत की हर लड़की को देखनी चाहिए । आजकल लड़कियां किसी के भी बहकावे में आकर गलत कदम उठा लेती है ।यहां तक कि लव जिहाद के चक्कर में फस कर अपने सनातनी धर्म को परिवर्तन करने में चूकती नही है। इस मूवी में सीख मिलती है कि भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं सभी अपने अपने धर्म को सर्वोत्तम स्थान देते है। हमे सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।परन्तु हम सनातनी हैं हमें भी अपने सनातन धर्म का सम्मान एवं रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने की आवश्यकता है। वहीं पोटका प्रखंड क्षेत्र के हाता निवासी मिथुन गोप ने बताया यदि पोटका या राजनगर प्रखंड क्षेत्र में यदि किशोरियों की समूह इस मूवी को देखकर अपने क्षेत्र में अन्य किशोरियों के बीच जागरूकता लाना चाहती है।तो वे निजी खर्चे से “द केरला स्टोरी “मूवी दिखवाने में हमेशा तत्पर है।