सावधान…
हम ब्लॉक से बोल रहे है,सूखा राहत के लिए वेरिफिकेशन कर रहे है,एक लिंक भेज रहे हैं।इसे क्लिक करें।क्लिक करते ही। आपके बैंक खाते से पैसे गायब।
राजनगर में साइबर ठगी का बढ़ता ग्राफ। प्रतिदिन क्षेत्र की जनता हो रहे साईबर ठगी का शिकार।
जागरूकता की कमी,या लोभ का असर। जाने कैसे बचें? साईबर ठगी से…
राजनगर(रिपोर्ट – रविकांत गोप) :- राजनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों ज्यादातर लोगों की यही शिकायत सुनने को मिल रही है,कि एक फोन आया और मेरा बैंक खाते से पैसा गायब हो गया।जिले के विभिन्न थानों में ऐसे मामले प्रतिदिन दर्ज हो रहे है।राजनगर थाना में भी कुछ दिन से साईबर ठगी का दर्ज हो रहे है।जिसमे ज्यादातर महिलाएं साईबर ठगी का शिकार हुई है।शिकायत कार्ताओं का कहना है कि मोबाईल में कॉल आता है और कहा जाता है कि हम ब्लॉक से बोल रहे है।आपने किसान सम्मान योजना का लाभ लेने का आवेदन किया था ।उसी के वेरिफिकेशन के लिए यह कॉल है।हम आपको एक लिंक भेज रहे है उसे क्लिक करें ।जैसे ही ग्राहक लिंक को क्लिक करते है। सारा डाटा हैकर के पास हैक हो जाता है।पाँच मिनट के अंदर एक मैसेज आता है,जिसमे बैंक खाते से बड़ी रकम गायब हो जाती है।
इसके अलावे किसी किसी को स्वास्थ्य विभाग के नाम से कॉल आता है,तो किसी को किसान सम्मान योजना का लाभ,तो किसी किसी को साईबर थाना का नाम लेकर कॉल किया जाता है।कुछ लोग इस बात से अंजान होते है।और योजनाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से वे भेजे गए लिंक को एक्टिव कर देते है।जिससे सारा प्रशनल डिटेल हैकर को मिल जाता है ।जिससे ग्राहक साईबर ठगी का शिकार हो जाते है।
वहीं राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार ने क्षेत्र की जनता से ऐसे कोई भी कॉल आने पर सतर्क रहने की अपील की है।
इन सब से बचना है तो सावधान हो जाइए :-
क्योंकि विभाग या ब्लॉक से किसी को वेरिफिकेशन के लिए कॉल नही किया जाता है।और यदि जानकारी मांगी जाती है तो कृप्या फोन पर कभी अपने बैंक खाता, एटीएम,आधार कार्ड आदि की जानकारी किसी को ना दें।और यदि लिंक भेज कर उसे क्लिक कर एक्टिव करने को कहे तो बिल्कुल ना करें अन्यथा आपके सारा डाटा उनके पास हैक हो जाता है।और आपके एकाउंट से सारे पैसे गायब हो जाते है।जिसके बाद ग्राहक कभी थाने के चक्कर तो कभी बैंक के चक्कर काटते नजर आते है।जब भी ऐसा कॉल आए तो सम्बंधित विभाग या कार्यलय में जाकर संपर्क करें।ताकि आप साईबर ठगी से बच सके।