Spread the love

राजनगर पुलिस एक्शन में।अवैध देशी शराब की तीन भट्टियों को किया नष्ट ।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :-जिले में नए पुलिस अधीक्षक  डॉ.बिमल कुमार के पदस्थापन के बाद से अवैध कारोबारीयों में हड़कंप मचा है। वहीं राजनगर पुलिस भी एक्शन मूड में नजर आ रही है।वहीं शनिवार की संध्या राजनगर थाना प्रभारी  चंदन कुमार के नेतृत्व में राजनगर थाना क्षेत्र के जोटा गाँव के जंगल मे अवैध देशी शराब की तीन भट्टियों को नष्ट कर दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई।जहाँ अवैध देशी शराब बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली करीब 1000 kg सड़ा हुआ जावा को नष्ट कर दिया गया,और करीब 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर लिया गया है। अवैध देशी शराब के कारोबारी फरार है।जिसकी तलाश जारी है।वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि अब क्षेत्र में अवैध कारोबारी बक्से नही जाएंगे।

You missed