महेशकुदर में दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, दोनो गंभीर रूप से घायल
राजनगर थाना क्षेत्र के महेशकुदर में संध्या करीब 6:00बजे शहीद निर्मल महतो स्कूल के समीप दो बाइकों में आपस मे जोरदार टक्कर हो गई ।दोनो मोटरसाइकिल सवार आपस मे टकरा जाने से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवक गम्हरिया प्रखंड के महतांडीह निवासी कृष्णा टुडू तथा युवक का पता नही चल पाया है।घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर भेजा ।दोनो युवक अलग-अलग बाइक में सवार थे जिसमें एक कृष्णा टुडू की मोटरसाइकिल संख्या JH05 BU 7894 , जबकि दूसरा JH05CD 4743 सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार जिसका पता नही चल पाया है लेकिन बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर पूर्वी सिंहभूम के कदाई हेम्ब्रम के रूप में हो रही है।भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर बेहोश पड़े रहे ।ग्रामीणों को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है।
