राजनगर : साई सरस्वती स्कूल के समर कैम्प में बच्चों ने खूब उठाये मजे,समर कैंप पाँच दिनों तक चलेगा
इन दिनों प्रखंड के सभी स्कूलों में गर्मी छुट्टी दे दी गई है,वहीं बड़ा सिजुलता पंचायत के डांगरडीहा साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल में पहली बार शमर कैंप की शुरुआत की गई है।जो पाँच दिनों तक चलेगा।इस समर कैंप में बच्चों को गीत ,संगीत,डांस,चित्रांकन सिखाई जायगी ।साथ ही साथ साइंस एक्सिबिशन बच्चों की प्रतिभा(टेलेंट) को बढ़ाने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क भी ले जाने की तैयारियां की गई है,बताया जा रहा है।इस प्रकार का समर कैंप ग्रामीण स्तर में पहली बार देखने को मिल रहा है।जहां बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ उनकी प्रतिभा को विकसित करने का मौका मिल रहा है।वहीं स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती जयंती शांता ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उनका सम्पूर्ण विकास करना है।इस समर कैम्प के माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास होगा।वहीं उन्होंने कहा : जमशेदपुर के तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र बच्चे भी हमारे साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल के माध्यम से अपना सम्पूर्ण विकास कर सकेंगे, और उन सारी सुविधाओं से परिपूर्ण करने में हमारा स्कूल समर्थ है।
बता दें कि समर कैंप की शुरुआत हो चुकी है जो आगामी 20 मई तक चलेगा।