काशी साहू महाविद्यालय में स्नाकोत्तर द्वितीय वर्ष सेमेस्टर-3 में नामांकन शुल्क माफ करने के संबंध में छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय के प्रचार्या को सौंपा ज्ञापन।
सरायकेला : काशी साहू कॉलेज छात्र संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के प्रचार्या को स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष सेमेस्टर-3 (सत्र 2020-22) के नामांकन शुक्ल माफ करवाने के सम्बंध में मांग पत्र सौंपा गया।जिसमे कहा गया है कि महाविद्यालय में जितने छात्र-छात्राएं अध्यनरत है सभी लगभग सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं ।सभी के अविभावकों का मुख्य पेशा कृषि है ।कोरोना काल में जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हुई थी वहीं सभी अभिभावकों का व्यवसाय भी ठप हो गया था। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए विश्विद्यालय ने सेमेस्टर 2 तथा 3 का परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है। विश्वविद्यालय के इस फैसले का सभी विद्यार्थीयों ने स्वागत किया है। वहीं ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों की सेमेस्टर 3 के नामांकन शुल्क माफ़ करने की अपील की है।
वहीं ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से छात्र संघ के राकेश सतपति,कृष्णा राणा,विकास स्वाईं, शम्भु शंकर, दीपक गोप,ठाकुर हेम्ब्रम एवं कई छात्र छात्रएं उपस्थित थे।