Spread the love

एस एस इंग्लिश स्कूल की सचिव जयंती शांता की एक और पहल।शिक्षा के साथ एक्सट्रा एक्टिविटी से हो रहा बच्चों का सम्पूर्ण विकास।

Advertisements
Advertisements

 

राजनगर : प्रखंड स्तिथ साई सरस्वती इंग्लिश मीडियम एक मात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल है।जो हेंसल के समीप डांगरडीहा में है।प्रखंड में पहली बार पहला बीच जो अपने स्कूल से सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा इस स्कूल के विद्यार्थियों ने लिखी।जिसमे सभी विद्यार्थियों ने पास किया।और जिला टॉपरों की सूची में भी साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने स्थान पाकर स्कूल था राजनगर प्रखंड का भी मान बढ़ाया।वहीं साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल डांगरडीहा की सचिव श्रीमती जयंती शांता भी अपने स्कूल के छात्र छात्राओं से काफी खुश है।और कहती है।कि जिस उद्देश्य से यहां मैंने इंग्लिश स्कूल की संरचना की थी।अब वो पूरा होता नजर आ रहा है।मेरा एक मात्र उद्देश्य कि गांव हो या शहर बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकूं।विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अच्छी शिक्षा प्राप्त करने अविभावक अपने बच्चों को अपने से दूर बड़े शहर भेजते है।वैसे बच्चों को अब कहीं दूर शहर जाने की नही बल्कि वो सारी सुविधा गांव तक पहुचाने के उद्देश्य से ही यहाँ बड़े शहरों के तर्ज पर डांगरडीहा गांव में इंग्लिश स्कूल स्थापित की गई।जिसमे सभी हाई क्वालिफाइड शिक्षकों के द्वारा बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जा रही है यही कारण है कि अप ग्रामीण स्तर के बच्चे भी जिला टॉपरों की सूची में आ रहे है।और सम्पूर्ण विकास हो रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी हमारे स्कूल के बच्चे शतप्रतिशत no लाने की कोशिश करेंगे।और इसे लाने में बच्चों के साथ साथ अविभावक शिक्षकगण और हमारा भी भरपूर प्रयास है।

Advertisements

You missed