केन्दमुंडी पंचायत क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लाभुकों से रूबरू हुए भाजपा मीडिया प्रभारी कार्तिकेश्वर महाकुड़।
राजनगर प्रखंड क्षेत्र में बीते सप्ताह प्राकृतिक आपदा यानी तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचा दी थी।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान उठना पड़ा एवं काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।कई गरीब, असहाय लोगों की झोपड़ी तक उड़ गई थी।जिनका दूसरा कोई ठिकाना भी नही है कई लोग बेघर हो गए ।किसी प्रकार अपना जीवन यापन करने हेतु आस-पड़ोस के घर मे या किसी रिस्तेदार के घर मे रह रहे है। वहीं इस प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं लोगों को उनका हक अधिकार दिलाने हेतु भाजपा प्रखंड कमेटी ने बीड़ा उठाया। और वैसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें उचित सहायता या मुआवजा राशि दिलाने के उद्देश्य से लगातार एक सप्ताह से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। जिस के निमित्त रविवार को भारतीय जनता पार्टी राजनगर प्रखंड पूर्वी के मीडिया प्रभारी कार्तिकेश्वर महाकुड़ केन्दमुंडी पंचायत अंतर्गत पदनाम साईं और बलरामपुर का दौरा किया। पदनाम साईं में एक असहाय वृद्ध महिला चंचला मंडल की झोपड़ी पूरी तरह धस गई थी ।वहीं बलरामपुर में माझिया लोहार की झोपड़ी तेज आंधी और बारिश से टूट कर बिखर गई। जिससे मझिया लोहार को अपने परिवार संग पड़ोस के घर में रहने को विवश होना पड़ा। इन सारी समस्याओं को देखते हुए भाजपा युवा नेता कार्तिकेश्वर महाकुड़ ने प्रशासन से केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है ।साथ ही साथ तत्काल पीड़ित के जीवन यापन के लिए कोई उचित व्यवस्था करने की मांग की।