साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने किया योग्याभ्यास
प्रतिदिन योगा करने से बच्चों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है।और स्वास्थ्य भी तंदरुस्त रहता है : श्रीमती जयंती शांता
राजनगर : मंगलवार 21 जून को “अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस” के अवसर पर “साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल”डांगरडीहा में नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों कराया गया योगाभ्यास।वहीं योग गुरु ने बच्चों को योगासन से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ मे कई तरह के योगासन कराए गए।वहीं साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल की सचिव “श्रीमती जयंती शांता” ने कहा : प्रतिदिन योगा करने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए प्रति दिन योगा करें।अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मुख्य रूप से “सीमा थापा” भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी।और कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
Advertisements
Advertisements
Related posts:
चातुर्मास शयन से जागे भगवान श्री हरि विष्णु; शुरू हुआ मांगलिक कार्य; इस वर्ष मात्र 12 दिन बच सकेगी श...
CHAIBASA NEWS : Gita Koda, raising her voice on unemployment in Parliament yesterday, said that the...
Saraikela News : आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के नामों की ह...