राजनगर ऊपर बाजार के पान दुकान में निकला नाग सांप।अफरा तफरी।रवि महतो ने रेस्क्यू कर साँप को सुरक्षित जंगल मे छोड़ा।
Uराजनगर ऊपर बाजार अशोक होटल के समीप शुक्रवार की दोपहर किशोर पान दुकान में एक जहरीला गेंहुअन नाग साँप बिस्कुट कार्टून के अंदर दिखा।जिसके बाद आस पास के दुकानदार और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई।वहीं इसकी सूचना सांपों के रक्षक रवि महतो को मिली।रवि महतो के पहुंचने पर लोगों ने राहत की सांस ली।वहीं रवि महतो ने जहरीले नाग को रेस्क्यू कर दुकान से बाहर सुरक्षित निकाला और सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया।वहीं रवि महतो ने बताया कि वे साँप को इंसान से और इंसान को सांप से बचाने का कार्य करते है।वहीं स्थानीय लोगों ने भी कहा रवि महतो के कारण स्थानीय लोग जहरीले सांपों से बच जाते है।और सांपो की भी रक्षा हो जाती है।
