बड़ा सिजुलता में धूमधाम से मनाया गया दही हांडी उत्सव।
राजनगर(रिपोर्ट-रवि कांत गोप):- श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के पावन अवसर पर गुरुवार को राजनगर के बड़ा सिजुलता गाँव मे दही हांडी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।जहाँ गांव के बच्चे भगवान श्रीकृष्ण की वेश भूषा धारण किये थे।वहीं सभी बाल कृष्ण के पीछे ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ गांव का भ्रमण करते हुए, हरिमंदिर के समीप पहुँचे, जहाँ 15 फीट ऊंची रस्सी के सहारे हांडी बांधी गई थी।वहीं एक के ऊपर एक चढ़कर बाल कृष्ण द्वारा दही हांडी को फोड़ा गया।वहीं दही हांडी उत्सव को लेकर गाँव मे उत्साह देखा गया।
बता दें कि हिंदू कैलेंडर व पंचांग के अनुसार, भाद्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए हर साल इस दिन धूमधाम से भक्त श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं।वहीं भाद्रपद की नवमी तिथि यानी जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी का उत्सव मनाया जाता है।इस साल जन्माष्टमी का पर्व 06 सितंबर 2023 को मनाया गया है और आज यानी गुरुवार 07 सितंबर को देशभर में दही हांडी का उत्सव मनाया गया। क्योकि इस पर्व को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन मनाए जाने की परंपरा है।
