Spread the love

हेंसल में महुआ दारू बंद कराने की उठी माँग।

Advertisements
Advertisements

महिलाओं ने कहा: गाँव मे हो रही देशी शराब की बिक्री से कई घर हो रहे तबाह।प्रशासन से करवाई की मांग।

राजनगर: प्रखंड के एदल पंचायत अंतर्गत हेंसल गांव में गुरुवार को मनसा मंदिर के समीप महिलाएं एकजुट होकर, गांव में देशी शराब,हड़िया,रस्सी बंद कराने की मांग रखी।
बता दें कि हेंसल ग्राम धार्मिक स्थल की तरह पूरे जिले में प्रशिद्ध है।और काफी पवित्र गांव भी माना जाता है।परंतु इन दिनों गाँव के अंदर कुछ लोग अपने फायदे के देशी शराब,हड़िया रस्सी की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे है।जिससे गांव के लोगों के साथ साथ नवजवान बच्चे भी नशे के आदि बन गए है।जो एक गंभीर विषय है।और धीरे धीरे शराबियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है।और शराब पीकर लोग बीमार भी पड़ रहे है।शराब के कारण कई घरों में लड़ाई झगड़ा भी हो रहा है।जिससे तंग आकर हेंसल के हेमसासाई के ग्रामीण महिलाओं ने पूरे गांव को नशा मुक्त बनाने की मांग प्रशासन से की है।और हेंसल तथा आस पास के गांव में भी सभी देशी शराब के अड्डों को बंद कराने की मांग की है।और सभी देशी शराब विक्रेताओं पर कारवाई की मांग की है।और महिलाओं ने यह भी कहा यदि प्रशासन इस पर जल्द कोई कदम नही उठाती है तो मजबूरन हमे ठोस कदम उठाना पड़ेगा।इसके जिमेवार प्रशासन खुद होंगे।

Advertisements