Spread the love

राजनगर सीएचसी में 18 सितंबर को लगेगा स्वास्थ्य मेला।सभी प्रकार के रोगियों का होगा चिकित्सय जाँच: डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम

 

राजनगर(रिपोर्ट- रविकांत गोप) :- राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 18 सितंबर को स्वास्थ्य मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने सीएचओ,बीटीटी एवं सहिया साथी के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मेला को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया. डॉ हेम्ब्रम ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के संबंध में प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों के लोगों को जानकारी देनी है. स्वास्थ्य में सभी प्रकार के बिमारियों का इलाज किया जायेगा.उन्होंने यह भी बताया कि मोतियाबिंद के चिन्हित रोगियों की संख्या अधिक होने पर राजनगर में ही ऑपरेशन कैम्प लगाने का प्रयास किया जायेगा. हाइड्रोसील के बीमार ब्यक्ति का ऑपरेशन राजनगर में ही किया जायेगा. डॉ हेम्ब्रम ने सभी सीएचओ को निर्देश दिया कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग की गतिविधि मेला लगाना सुनिश्चित करेंगे. इसके तहत ही प्रथम बुधवार 20 सितंबर 2023 को गैर संचारी रोग, प्रथम शुक्रवार 22 सितंबर 2023 को सभी संचारी रोग ( टी वी,कुष्ठ आदि), द्वितीय बुधवार 27 सितंबर 2023 को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण, नियमित टीकाकरण, द्वितीय शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को सिकल सेल अनीमिया,नेत्र जांच, ईएनटी आदि।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed