Spread the love

तुमुंग पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में निशुल्क सहायता केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका।

शिविर में निशुल्क फोटो कॉपी और सहायता केंद्र की व्यवस्था।611 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन।

राजनगर :आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत रविवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के तुमूंग पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्या श्रीमती अमोदिनी, झामुमो केन्द्रीय सदस्य गोपाल महतो, प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, मुखिया श्रीमती सुनीति मुर्मू, प्रकाश महतो, शशि भुषण महतो उपस्थित थे। यह कार्यक्रम शनिवार को होने वाला था, उसी दिन सरायकेला में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण स्थगित कर रविवार को कर दिया।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे थे। शिविर में सर्वाधिक 926 आवेदन आए. जिसमें 611 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. तुमूंग पंचायत के शिविर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सर्वाधिक 231 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सभी आवेदनों का निष्पादन हुआ.
इसके अलावे मनरेगा के 102, ई श्रम के 15, केसीसी के 12, पशुपालन के 09, सेवा गारंटी के 26 आवेदनों का शत शतप्रतिशत समाधान ऑन द स्पॉट हुआ. वहीं सर्वजन पेंशन में 11 आवेदन में 69 का निष्पादन हुआ. साथ ही 115 बुजुर्गों को कम्बल और 20 लाभुकों के बीच को धोती साड़ी वितरण किया गया।

वहीं शिविर में लाभुकों के सहयोग के लिए जिला परिषद सदस्य अमोदनी महतो के पति शशिभूषण महतो ने सराहनीय पहल करते हुए,निजी स्तर से लाभुक सहायता केन्द्र लगया ।जहाँ उनका साथ देने कुछ युवओं ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।और जो लाभुक फॉर्म भरने में असमर्थ थे।उनका फॉर्म भरने का कार्य किया।साथ ही साथ निशुल्क जिरोक्स(फोटो कॉपी)की व्यवस्था भी कराई।जिससे लाभुकों का योजनाओं का लाभ लेने में काफी सहूलियत हुई।
जिला परिषद सदस्या श्रीमती अमोदिनी महतो ने कहा कि आपकी समस्या का समाधान करने के लिए प्रखंड से लेकर जिला के पदाधिकारी तक को सरकार आपके द्वार तक पहुंचा रही हैं.
इस अवसर पर पुर्व मुखिया रघुनाथ मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य सोनामनी हांसदा, अनीता महतो वार्ड सदस्य तरुण रजक ,नगेंद्र नाथ महतो ,पवन महतो हराधन किस्कू, इंदी तियू, पूर्णिमा महतो, टुसू सोरेन, सुमित्रा दास, लक्ष्मण हेंब्रम,तपन महतो भीम हांसदा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed