Spread the love

खोकरो गाँव के युवा समाजसेवियों की पहल, दुर्घटनाओं के मद्देनजर श्रमदान कर सड़क किनारे झाड़ियों को किया साफ।

युवा समाजसेवी अजय गोप की हुई सराहना।

राजनगर (रिपोट – रविकांत गोप) :- राजनगर के गोबिन्दपुर पंचायत अंतर्गत खोकरो गाँव के युवा समाजसेवीयों में दिखा जागरूकता का असर।ऐसा काम किया जो अच्छे अच्छे राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों ने नही किया वो काम युवाओं ने कर दिखाया।
बता दें कि राजनगर हाता मुख्य मार्ग में आये दिन दुघर्टनाएं होती रहती है।और कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं की वजह सड़क किनारे बढ़ रहे झाड़ियां भी इसका कारण बनी हुई है।इसलिए खोकरो गाँव के एक युवा समाजसेवी अजय कुमार गोप ने एक अच्छी पहल करते हुए, गाँव के कुछ युवा साथियों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए सड़क किनारे की झाड़ियों को साफ करने का कार्य किया।ताकि इस रास्ते आवागमन करने वालों को कोई परेशानी ना हो,और दुघर्टनाओं से भी बचा जा सके।
हालांकि यह कार्य प्रशासन या फिर किसी राजनीतिक दल,या जनप्रतिनिधियों का दायित्व है परंतु शायद उन्हें जनता की परेशानियों से कोई मतलब नही है।इसलिए यह समस्या कई दिनों से बने रहने के बावजूद किसी ने कोई पहल नही की थी।परंतु इन युवाओं ने एक अच्छी पहल की,जिससे लोगों ने अजय गोप और उनके साथियों की खूब सराहना की।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग

जमशेदपुर : मैईया सम्मान योजना‌ झामुमो के लिए गले की हड्डी बनी क्या ?

जमशेदपुर : जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन…

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…