Spread the love

सिंचाई भी करना है जमीन भी बचाना है गांव को भी बचाना है इसलिए ईचा डैम का स्वरूप बदलाव किया गया : चम्पई सोरेन

हमने डैम का स्वरूप बदल दिया है जिसमें गांव नहीं डूबेगा, सिंचाई के लिए पाइप लाइन के जरिए नहर तक पहुंचेगा पानी।
राजनगर:: द टाइगर एंड कल्चरल सोसाइटी भवन गामदेसाई में आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने ईचा डैम को लेकर ग्रामीणों के साथ आपात कालीन बैठक की।डूबी क्षेत्र में जिस प्रकार लोग दूसरे के बहकावे में दिग्भ्रमित हो रहे है।इसका स्पष्टीकरण किया।

वहीं ग्रामीण विकास और सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने पर मंथन करते हुए झामुमों बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई ने कहा : हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक सभी सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है सड़क पानी बिजली एवं अन्य तरह की सारी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। राजनगर प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है और कृषि पर ही आधारित अपना जीवन यापन करते हैं। इसलिए हेमंत सोरेन की सरकार किसानों को विशेष महत्व देते हुए प्रत्येक खेतों में पानी पहुचाने का कार्य कर रही है।

वहीं बैठक समाप्त होने के पश्चात मंत्री चम्पई सोरेन ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर स्पष्ट कहा: ईचा डैम के स्वरूप को हमने बदलाव किया है।हमने पहले भी ईचा डैम के विरोध में आंदोलन भी किया था।और किसी गाँव को डूबने नही देंगे।इसके लिए आवाज भी उठाई थी।और हम आज भी कहते है कि कोई गांव नही डूबेगा।इसके लिए जल संसाधन विभाग से हमने इसी शर्त पर बात रखी कि गांव नही डूबना चाहिए, और नहर तक पानी पहुचना चाहिए।और इसे स्वीकृति भी मिल गई।जिस कारण डैम के स्वरूप में बदलाव किया गया है।जिसमे पंप मोटर के जारिक पाईप लाइन से नहर तक गांव प्रभावित ना हो इस सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।इसलिए ईचा डैम तैयार हो रहा है।परंतु इसमें किसी का कोई नुकसान नही होगा।ना गांव डूबेगा ना किसी को कोई नुकसान होगा।इसलिए हमने ईचा डैम का स्वरूप में बदलाव किया है।सभी यही समझ रहे है कि गाँव डूब जाएगा,और विपक्षी ग्रामीणों को ईचा डैम को मुद्दा बना कर सरकार के खिलाफ दिग्भ्रमित कर रही है।परंतु हमरा प्रयास है कि सिंचाई भी करना है,जमीन भी बचना है,और गाँव को भी बचना,और विकास भी करना है।यही कारण है कि डैम के स्वरूप को बदलाव करना पड़ा।जिस प्रकार जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी में बांध बना कर पंप मोटर लगा कर बिजली और पानी की सुविधा पहुँच रही है।उसी प्रकार ईचा डैम में पानी के बहाव को रोकने और पंप मोटर के जरिये बिजली उत्पन्न करने का कार्य कर रही है।इससे गाँव नही डूबेगा।और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी होगा।
इस मौके पर झामुमो बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई,विधायक प्रतिनिधि सनत आचार्या, हीरालाल सतपति,बीटी दास, दीपक नायक,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धरमा मुर्मू,जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुलेखा हांसदा,बीससूत्री उपाध्यक्ष श्रीमती सारदा गोप,नींबू प्रधान, करमु पान समेत कई झामुमो कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed