लक्ष्मीपोसी गांव डायरिया की चपेट में।10 व्यक्ति डायरिया से पीड़ित, सभी का सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज।समिति सदस्य नारायण महतो की प्रयास से सभी पीड़ितो का चल रहा ईलाज
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपोसी (टोला गाढ़ीयाडीह) में दस ब्यक्ति डायरिया से पीड़ित हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल सरायकेला में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपोसी गांव में शिनवार और रविवार के बीच लगभग 10 डायरिया के चपेट में आ गए।जिसमे कविता महतो (50 वर्ष), सविता महतो (20 वर्ष), अंजना महतो (22 वर्ष), मुना महतो (60 वर्ष) लखिन्द्र महतो (40 वर्ष) , भारती महतो (20 वर्ष), अंजली महतो (20 वर्ष) , अमित महतो ( 6 वर्ष) को उल्टी दस्त होने लगा। इसकी सुचना जैसे ही डुमरडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा प्रखंड पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष नारायण महतो को मिली तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार को फोन के माध्यम से सुचना दी. डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने सुचना मिलते ही तुरंत मेडिकल टीम लक्ष्मीपोसी गांव भेज दिया. पंसस नारायण महतो ने डायरिया मरीज को सदर अस्पताल सरायकेला तक अपने स्तर से भी पहुंचाया ताकि सही समय पर मरीजों का सही इलाज हो।दोपहर के समय हेमानी महतो (45 वर्ष),लंबंग महतो (65 वर्ष) को भी उल्टी दस्त होने पर तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया गया।
मेडिकल टीम ने किया डीडीटी का छिड़काव
लक्ष्मीपोसी गांव के गाढ़ीयाडीह गांव में डायरिया फैलने की जानकारी मिलने पर मेडिकल टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा दवाई का भी वितरण किया. इसके साथ साथ डीडीटी का भी छिड़काव किया गय
चापाकल से निकलता है लोहा पानी
लक्ष्मीपोषी के गाढ़ीयाडीह टोला में लगभग दो सौ जनसंख्या है. दो की जनसंख्या में अभी वर्तमान एक चापाकल पर निर्भर है. वह भी लोहा पानी निकलता है.और एक चापाकल है लेकिन खराब है.सोलर पंप भी लगा है वह भी कई दिनों से खराब है.ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल से निकल रहा लोहा पानी से डायरिया फैला होगा. इधर मेडिकल टीम ने पानी का सेंबल लिया ह।
डॉक्टर ने दी सलाह
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर की स्वास्थ्य टीम लोगों का स्वास्थ्य जांच करने के बाद दवाई दिया गया. लोगों को गर्म भोजन, गर्म पानी पीने की सलाह दी गई है.