राजनगर में मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत ।बाना में लगा मेडिकल शिविर।
बुधवार से राजनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत कर दी गई है ।इस संबंध में राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने बताया कि द हंस फाउंडेशन की ओर से जहां झारखंड में चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मोबाइल मेडिकल(एम्बुलेंस) यूनिट की व्यवस्था कराई है। वहीं एक यूनिट राजनगर प्रखंड को भी मिला है।जिसकी शुरुआत बुधवार को बाना पंचायत के टांगरानी एचडब्ल्यू सी से की गई। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के सभी सदस्यों को बुके देकर स्वागत सम्मान किया।और मोबाइल मेडिकल का शुभारंभ किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राजनगर प्रखंड के 21 पंचायतों में मोबाइल मेडिकल यूनिट भ्रमण करेगी । फिलहाल एक पंचायत में 2 दिन की सेवा दी जाएगी।
मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन, एक फार्मासिस्ट एक एएनएम, और एक राजनगर सीएचसी के लोकल चिकित्सा कर्मी रहेंगे मौजूद रहेंगी।
वहीं मोबाइल मेडिकल यूनिट किसी चुनिंदा स्थान पर कैंप लगाकर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। जहां डॉक्टरों द्वारा जांच उपरांत
निशुल्क दवाइयां भी दी जाएगी । वहीं बुधवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट टांगरानी सी डब्ल्यू एस में लगाया गया एवं गुरुवार को यह यूनिट बाना गांव पहुंच सेवा प्रदान की।
मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉ.शिवम
अहलुवालिया,सुधांशू शेखर,रमेश यादव,एनएम सुचित्रा महतो,ड्राइवर रामेश्वर पान आदि उपस्थित थे।
।