Spread the love

राजनगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

जिप सदस्य श्रीमती मालती देवगम ने यज्ञ दीप जलाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

 राजनगर  स्थित किसान भवन में एक सप्ताह तक चले भागवत गीता कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमाड़ने लगी. कार्यक्रम का शुभारभ जिला परिषद सदस्य मलती देवगम ने यज्ञ दीप जलाकर किया.
कथा वाचक अनुपानन्द जी महाराज ने कान्हा के बाल रुप को काफी मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया.इसके बाद महाराज जी ने एकादशी व्रत के महत्व को श्रद्धालुओं के बीच रखते हुए बताया कि शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिये सप्ताह में एक दिन हम सभी को उपवास करना चाहिए. इसके बाद महाराज जी ने रुक्मिणी व कान्हा के विवाह समारोह का आयोजन हुआ. इसमें उपस्थित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने विवाह समारोह के दौरान खुब झुमे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंटु राउत, दीपक महतो, अशोक मोदक, लखिन्द्र मुंडा, चन्द्रेश्वर मुर्मू, राखी देवी, पुनम राउत, कविता महतो, त्रिलोचन महतो, अशोक कुमार मोदक, श्याम दास, समीर राउत, फाल्गुनी प्रधान,शोभा दास, ज्योति देवी, सरस्वती देवी, उषा दत्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Advertisements
Advertisements

You missed