Spread the love

राशन डीलरों ने मुफ्त राशन वितरण की अवधि विस्तार के लिए एम.ओ.को सौंपा ज्ञापन।

राजनगर(रिपोट-रवि कांत गोप) : राजनगर प्रखंड जन वितरण प्रणाली दुकान दार संघ ने सितम्बर 2022 का पीएमजीकेएवाई चावल एवं गेहूं वितरण में अवधि विस्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमे कि जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने सितंबर माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के चावल एवं गेहूं सभी कार्डधारियों को वितरण शत प्रतिशत नहीं किया जा सका।राशन डीलरों से कुछ कुछ कार्डधारि अपने हिस्से का चावल एवं गेहूं प्राप्त करने से वांचित रह गए।क्योंकि वितरण अवधि समाप्त हो गई।हालांकि वितरण अवधि 04 नवंबर से 12 नवंबर एवं पुनः 17 नवंबर तक थी। परन्तु नेटवर्क की समस्या होने के कारण वितरण नहीं किया जा सका।इसलिए वितरण करने का अवधि विस्तार किया जाय।
वहीं जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ के अध्यक्ष बासुदेव राऊत,मधुसुदन बेउरा, साहेब राम महतो नगेन्द्र नाथ महतो,निमाय रजक, वंशी सरदार, कविता देवी, लखन हेम्ब्रम, सरोजिनी हेम्ब्रम, वासी मुर्मू, हीरामनी हांसदा ने संयुक्त रूप से प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

You missed