
सामने हाइवा गाड़ी आते देख मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिरा।हुआ गंभीर रूप से घायल।
राजनगर (रिपोर्ट – रविकांत गोप) :- हाता चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच 220) के रोला गांव में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे हाट गम्हारिया थाना क्षेत्र के दियापोसी गांव निवासी बुधराम सिंकु (34 वर्ष) घायल हो गए. घायल ब्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. घटना रविवार ढाई बजे की बतायी जाती है.
मिली जानकारी के अनुसार हाट गम्हारिया थाना क्षेत्र के दियापोसी निवासी बुधराम सिंकु अपने जावा मोटरसाइकिल से टाटा की ओर जा रहे थे. जैसे ही रोला गांव पहुंचा तो सड़क पर लगाया गया बैरियर पर सामने आते हायवा गाड़ी देख मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया तथा सड़क किनारे गिर गया.जिससे बुधराम सिंकु गंभीर रूप से घायल हो गया.इसकी सुचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन ने बताया कि बुधराम सिंकु के सीने एवं कंधे पर रगड़ने के कारण गम्भीर चोटें लगी है.चेहरे पर हल्की चोटें लगी है.
