लक्ष्मीपोसी में बढ़ता जा रहा है डायरिया मरीजों की संख्या। बुधवार को 5 मरीज पहुंचे अस्पताल।
राजनगर : डूमरडीहा पंचायत के लक्ष्मीपोसी में डायरिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों लक्ष्मीपोसी में 11 मरीज सरायकेला सदर अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे ।परंतु बुधवार को दोबारा डायरिया ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और 5 मरीजों को सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया। एक डायरिया पीड़ित मरीज को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया ।सभी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।इस दौरान डूमरडीहा पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए, सभी मरीजों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुचाने का कार्य कर रहे है।और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बिलीचिंग छिड़काव एवं दवाइयां उपलब्ध करवाया । वहीं गांव में ग्रामीणों ने बताया कि राजनगर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा गांव के विभिन्न नलकूपों और गंदगी फैले जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव भी किया गया, साथ में ग्रामीणों को दवाइयां भी दी गई इसके बावजूद भी डायरिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। एवं प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से डायरिया से बचाव की गुहार लगा रहे हैं।
