तेलाई पहाड़ में धूमधाम से संपन्न हुई माँ ठाकुरानी माता की पूजा।
राजनगर (रिपोट -रवि कांत गोप) :राजनगर प्रखंड के हेंसल और हल्दीपोखर के सीमावर्ती तेलाई पहाड़ में सोमवार अखान यात्रा के दिन माँ ठाकुरानी की पूजा अर्चना धूमधाम से समपन्न हुई।सर्वप्रथम हेंसल गांव के नाया भीम सरदार(पुजारी)एवं ग्राम प्रधान अशोक गोप के द्वारा हेंसल स्थित ग्राम स्थान (ग्राम देवी पूजा स्थल)में पूजा अर्चना समपन्न हुई,तत्पश्चात हेंसल ,पाटा हेंसल, डांगरडीहा,सिजुलता एवं आस पास सात मौजा के सैकड़ों भक्तजण पहाड़ की चोटी में अवस्तिथ माँ ठाकुरानी के पूजा स्थल गाजे बाजे के साथ पहुंचे।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा हमारे पूर्वजों के द्वारा वर्षों से चली आ रही है।जिसे हम आज भी निभाते आ रहे है।
बता दें मकर संक्रांति के दूसरे दिन जिसे ग्रामीण अखान दिन मानते है।उसी दिन माँ ठाकुरानी की पूजा अर्चना की जाती है।
क्यों तैनात रहते हैं,दोनों जिलों के प्रशासन
तीन वर्ष पहले हिन्दू आस्था के इस तेलाई पहाड़ी के पूजा स्थान में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चादर रख दिया गया था।जिससे दोनों समुदायों के बीच आपसी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। वहीं प्रशासन की हस्तक्षेप से शांत कर दोनो समुदायों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था कायम की गई थी।तब से प्रतिवर्ष अखान यात्रा के दिन यहां दोनो जिले के पुलिस प्रशासन पूजा के पहले ही तैनात रहते है।ताकि शांति पूर्ण व्यवस्था में पूजा अर्चना की जाय।वहीं इस वर्ष भी यहाँ राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे।वहीं पोटका अंचल के अंचलाधिकारी ,कोवली थाना प्रभारी एवं बड़ी मात्रा में पुलिस दलबल के साथ तैनात थे।
वहीं इस वर्ष ठाकुरानी माता की पूजा अर्चना शांति पूर्ण व्यवस्था में समपन्न हुई।इस मौके पर ग्राम प्रधान अशोक गोप उनके पुत्र मनिंद्र गोप, गाँव के नाया भीम सरदार,गोपाल सरकार,मानस साहू,उज्ज्वल मोदक,तड़ित गोप,तुलसी ज्योतिषी,चंडी गोप,मुना खडंगा,श्रीकांत गोप, भोलानाथ गोप,सोमनाथ गोप,अमरनाथ गोप,सिलिप गोप,अजित मंडल,नीतीश मंडल,सुजीत मंडल,तमल मंडल,हरि गोप समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।