Spread the love

शिक्षा का स्तर बढ़े ,इसके लिए बीजाडीह मुखिया मोटाई मेलगांडी ने की अनोखी पहल,मैट्रिक के मेघावी छात्र को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया

Advertisements
Advertisements

राजनगर : – चुनाव के पहले मुखिया प्रत्याशीयों द्वारा जनता से किये वादे को पूरा करने की पहल राजनगर प्रखंड के बीजाडीह पंचायत में देखने को मिल रहा है।जहां नवनिर्वाचित मुखिया मोटाई मेलगांडी ने इसकी पहल कर दी है।जिसके परिणाम स्वरूप बीजाडीह में चल रहे दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में मैट्रिक व इंटर में अपने पंचायत क्षेत्र के टॉपर मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।ताकि पढ़ाई में विद्यार्थियों की रुचि और बढ़ सके।इसी दौरान बीजाडीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मोटाई मेलगांडी ने 2022 मैट्रिक टॉपरों में प्रथम पुरस्कार अर्जुनबिला गांव के लखन पूर्ति को साइकिल देकर पुरस्कृत एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।दुतीय पुरस्कार के रूप में चौके गांव की सोनाली मुंडारी एवं तृतीय पुरस्कार रोला गांव की दीपिका मुर्मू को पुरस्कृत व सम्मानित किया।
वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट में गोबिन्दपुर के विजेता टीम को 12 हजार नकद एवं उपविजेता रोड़ा कोचा की टीम को 10 हजार नकद देकर पुरस्कृत किया।इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रधान गोनो उगरसंडी बार्ड सदस्य मनोज सवैया,सुशील सुंडी,सोहराय मुर्मू,परेश मुर्मू,प्रकाश टुडू,माझी बाबा परीक्षा मुर्मू,और भोक्तावीर राऊत, अजीत कलंदी महाराणा टूडू,विशाल पूर्ति,एवं समस्त बीजाडीह के गणमान्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed