Spread the love

ईचा बांध डुब क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को पांच वर्षों से नहीं मिला मानदेय, अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Advertisements
Advertisements

रिपोर्ट(रविकांत गोप)- राजनगर प्रखंड के डुब क्षेत्र कुजू एवं हेरमा पंचायत के ग्राम प्रधानों को पांच वर्षों से मानदेय नहीं मिलने पर गुरुवार को अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा को ज्ञापन सौंपा.सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि ईचा बांध डुब क्षेत्र के ईचा, रेगालबेड़ा,देहुरीडीह, महुलडीह, नीमडीह, बालीडीह, मझगांव, बन्दोडीह, सरजोमडीह, बड़डीह गांव के ग्राम प्रधानों को मानदेय से वंचित रखा गया है. मानदेय भुगतान की मांग की.
ग्राम प्रधानों ने बताया कि ईचा बांध के डुब क्षेत्र के कुजू एवं हेरमा पंचायत के ग्राम प्रधानों को छोड़कर प्रखंड क्षेत्र के प्रायः सभी गांवों के ग्राम प्रधानों को सरकार की ओर से मानदेय दिया जा रहा है.डुब क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. ग्राम प्रधानों ने बताया कि डुब क्षेत्र के पारा शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया को मानदेय दिया जा रहा है. लेकिन ग्राम प्रधान एवं किसान मित्र को मानदेय से वंचित रखा गया है. ग्राम प्रधानों ने बताया कि प्रखंड स्तर से जो भी योजनाएं चाहें आबुआ आवास, मनरेगा से योजनाओं को नहीं दिया है. इससे भी ग्रामीणों को वंचित कर रखा है.लेकिन पीएमजीएसवाई से करोड़ों की सड़क, हर घर नल जल योजना, सांसद निधि, विधायक निधि, टीएसआरडीएस से तालाब निर्माण, विधालय, आंगनबाड़ी भवन निर्माण किया जा रहा है.
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सुनील गगराई, सत्येन्द्र सिंहदेव, भरत चन्द्र कुम्हार, दीपक सोय, डोबरो मुन्दुईया, गोरा तियु, महाबीर महतो, साधु पाड़ेया, दीपक नायक आदि उपस्थित थे.

Advertisements