शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति में तकनीकी समस्या। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को अवगत कराया।
राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप):- राजनगर प्रखंड शिक्षा प्रसार केंद्र में बुधवार को शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति दर्ज नहीं होने की समस्या को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से जिला उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को समस्या अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति(e-vidhyavahini app 2.2.6) ई विद्या वाहिनी ऐप के माध्यम से हो होती है परंतु गिष्मअवकास(गर्मी छुट्टी) की समाप्ति के पश्चात 5 जून से सूचना प्रदान करने की तिथि तक लगातार प्रखंडाधीन कार्यरत शिक्षकों का ई विद्या वाहिनी एप 2.2.6 में शिक्षकों के विद्यालय में ससमय ,सशरीर उपस्थिति रहने के उपरांत भी बायोमैट्रिक अटेंडेंस तकनीकी समस्या के कारण दर्ज नहीं हो पा रहा है। जिस कारण शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं तथा विद्यालय के पठन-पाठन कार्य में मनोयोग से कार्य नहीं कर पा रहे हैं वेतन आदि भुगतान में बायोमेट्रिक अटेंडेंस से संबंधित प्रतिवेदन की अनिवार्यता को देखते हुए सभी पीड़ित शिक्षक वेतन कटौती की संभावनाओं से डरे सहमे हैं। वहीं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से विभाग के सक्षम वरीय पदाधिकारियों को तत संबंधी सूचना प्रेषित करते हुए शिक्षकों के हित में उक्त तकनीकी समस्या का हल शीघ्र निकालने की मांग की है। मौके पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन सचिव बलराज हांसदा, प्रखंड सचिव सेवा राम मार्डी, प्रखंड उपाध्यक्ष रामजीत मुर्मू ,दिलीप कुमार महतो, अनंत कुमार गोप, दिलीप कुमार हेम्ब्रम, नंदलाल सोरेन और रामचंद्र मुर्मू उपस्थित थे।
