Spread the love

रूँगटा माईस लिमिटेड के विस्तारीकरण हेतु जन सुनवाई सपन्न

ग्रामीणों ने खुलकर दिया समर्थन

राजनगर ( रविकांत गोप) सरायकेला खरसवां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैदान में मंगलवार को रूँगटा माईस लिमिटेड चालियामा स्टील प्लांट की विस्तारीकरण को लेकर लोक सुनवाई पर्यावरण स्वीकृति के लिये आयोजन किया गया । कम्पनी आपनी उत्पादन क्षमता 2.8805 एमटीपीए से बढ़कर 7.0185 एमटीपीए करने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत् चालियामा,बांक साई, कुजू,आराहासा एवं मिड़की गांव में कंपनी का विस्तारीकरण के लिए लोक सुनवाई में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी समेत जिला के कई वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे । कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। जिसमें कंपनी स्थापित जमीन दाताओं को और विस्थापितों को प्रथमिकता के तौर पर नौकरी देने से संबंधित एवं आसपास के लगभग 10 किलोमीटर दायरे में आने वाले सभी गांव में विकास से संबंधित कार्य जैसे सड़क, स्कूल,अस्पताल, कॉलेज, पेयजल से संबंधित कई मांगे रखी गई। वही जमीन से विस्थपित लागों ने रुंगटा माइंस के विस्तारीकरण लेकर खुलकर समर्थन दिया । स्थानिय लोगों का माना है कि कम्पनी के विस्तारीकरण होने से आसपास क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त बढ़ेगा। कई बेरोजगार युवक जो रोजगार की तलाश में अन्य राज्य जाने को मजबूर थे। उस पलायन पर नियंत्रण हो पाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल पाएगा। वहीं रुंगटा माइन्स के प्रबंधक ने भी सब की बातों को सुना और अपना निर्णय लेते हुए कई बिंदुओं पर अमल भी किया।

Advertisements

You missed