Spread the love

सीसीएल रज्जप्पा प्रोजेक्ट ने कोयला उत्पादन में अपना लक्ष्य हासिल किया, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.33 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने में सफल, सेल्स टर्नओवर 558 करोड़ प्राप्त पदाधिकारी चेहरे में खुशी…

रामगढ़ ( इंद्रजीत कुमार,ब्यूरो )

Advertisements
Advertisements

रज्जप्पा ( मो फिरोज)  सीसीएल रज्जप्पा प्रोजेक्ट ने कोयला उत्पादन में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया हैं. 558 करोड़ का सेल्स टर्नओवर भी प्राप्त किया गया. इसकी जानकारी रजरप्पा महाप्रबंधक पीएन यादव ने रजरप्पा प्रोजेक्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जिले के रज्जप्पा सीसीएल के महाप्रबंधक पदाधिकारी पीएन यादव ने कहा कि रजरप्पा प्रोजेक्ट अपने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.33 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने में सफल रहा हैं. 1.3 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसमें 51 फीसदी कोयला उत्पादन में ग्रोथ रहा. सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र से कोल डिस्पैच 1.85 मिलियन टन रहा. इसमें भी 25 फीसदी का ग्रोथ हुआ. 558 करोड़ रुपये का सेल्स टर्नओवर रहा. इसमें लगभग 77 फीसदी ग्रोथ रहा. इस वित्तीय वर्ष में रजरप्पा प्रोजेक्ट ने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं.

इसमें वहां के अधिकारियों व कामगारों का अहम योगदान रहा हैं. मौके पर महाप्रबंधक उत्खनन सुबोध कुमार, महाप्रबंधकों संचालन देवराज, क्षेत्रीय वित्त पदाधिकारी एस एस प्रसाद, क्षेत्रीय असैनिक अधिकारी विमल आजाद, स्टॉफ अधिकारी खनन पी के रामदास, स्टॉफ ऑफिसर पर्सनल एसके गोस्वामी, शैलजा पाठक, आशीष झा, सीबी त्यागी एवं एसके सिन्हा सीसीएल पदाधिकारीयों सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Advertisements

You missed