सीबीएसई दशम बोर्ड में सरस्वती विद्या मंदिर अंकों के साथ शानदार सफलता प्राप्त…
रामगढ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जिले के रजरप्पा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की बहन अलीश सीबीएसई कक्षा दशम बोर्ड की परीक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में शानदार सफलता प्राप्त की गई। उक्त विद्यालय टॉपर रही। प्रकाशित कक्षा दशम सीबीएसई परीक्षा- परिणाम में विद्यालय की बहन रूही नाज 88.8, भूमिका कुमारी 88, अर्पित कुमार महतो 86.6, नेहा कुमारी 86.6, कृतिका कुमारी 83.8, पूनम कुमारी 81.8, देवेंद्र कुमार 81.6, आस्था कुमारी 81.6, आनन्द कुमार बेदिया 80.4, सानू गोप 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल किया गया।
कुल 116 परीक्षार्थियों में 57 प्रथम श्रेणी, 31 द्वितीय श्रेणी तथा शेष तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की गई। उनकी शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी उपेंद्र नारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सुनील कुमार सिन्हा, सचिव गोपाल नायक, सह सचिव सुधाकर सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा सहित विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी गई। इसके साथ ही उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई। प्राचार्य उमेश प्रसाद ने उनकी सफलता को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की लगन एवं मेहनत तथा अभिभावकों के कुशल संरक्षण का परिणाम बताया गया।
