रामकृष्णा फाउंडेशन ने दुगनी गांव में किया दो सड़कों का किया उद्घाटन,
स्वच्छ भारत मिशन के तहत डस्टबिन का वितरण
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
सरायकेला -खरसावां । रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड की इकाई रामकृष्णा फाउंडेशन ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत 1000 परिवारों को डस्टबिन वितरित किए और गांव में दो सड़कों का उद्घाटन किया। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत की गई जिसका उद्देश्य गांव में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाना है। इन सड़कों का उद्घाटन रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शक्ति सेनापति और गांव के मुखिया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कंपनी के एचआर हेड समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। गांव के मुखिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा यह सड़क निर्माण और स्वच्छता अभियान ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेगा। डस्टबिन वितरण से गांव को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी जबकि सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा। कार्यक्रम के दौरान सीओओ शक्ति सेनापति ने कहा कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम विकास कार्यों में योगदान दें। यह पहल हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और हम आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर प्रमुख श्री संजय कुमार के नेतृत्व में सौरव मिश्रा, देवेन्द्र विश्वकर्मा, रोहित कुमार, निहारिका पति, सारिका सिंह, प्रभात, बिदेश गांगुली, देवाशीष और बगाई टुडू ने अहम भूमिका निभाई।
Related posts:
