रंगदारी मामले में पांडेय गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, दो पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस बरामद, भेजा गया जेल…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार )
जिला पुलिस द्वारा पतरातू क्षेत्र में अपराध और अपराधियों को नियंत्रण में रखने के लिए रणनीति बनाई गई। जिसका परिणाम भी सामने सबके आया। पतरातू पुलिस ने रंगदारी मामले में पांडेय गिरोह का एक सक्रिय सदस्य डोकाटांड निवासी अशोक महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उक्त संबंध में पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों वार्तालाप किया गया। वर्तमान एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य अशोक महतो रंगदारी का पैसा लेने के लिए खैरा मांझी के पास खड़ा था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिलते ही उसे धर दबोचा लिया गया।
बीरेंद्र चौधरी ने कहा कि उसके पास से 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल जिसका बट सिल्वर चार जिंदा कारतूस एक मोबाइल ₹25000 रुपया उसके पास से बरामद किया गया। बीरेंद्र चौधरी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में हरदेव कंस्ट्रक्शन के गोलीकांड में भी संलिप्त था। पांडेय गिरोह के लिए काम करता हैं । पूर्व में भी इसका आपराधिक इतिहास रहा हैं। जेल भी जा चुका हैं। घर में तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा एवं 315 बोर की दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
उक्त मौके पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो, पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी शशि प्रकाश, भुरकुंडा प्रभारी अमित कुमार एवं सोनू कुमार साव सहित सशस्त्र बल शामिल हुए।