पशुधन जागृति अभियान अन्तर्गत पशु बांझपन निवारण सह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन . . .
- रामगढ़ : इन्द्रजीत
जिले के मांडू प्रखंड के रतवे पंचायत भवन के समीप पशुधन जागृति अभियान अंतर्गत पशु बांझपन निवारण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय कांके के द्वारा किया गया। बांझपन शिविर के कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुशील प्रसाद अधिष्ठाता, रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा की गई। शिविर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञों ने भाग लिया। डॉ कमलेश कुमार पिंगले, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत जिले में पदाथापित पशु चिकित्सकों की भागीदारी शिविर में रही हैं। शिविर में लगभग 250 पशुपालकों की भागीदारी रहज वही महिला पशु पालकों के द्वारा शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। शिविर के दौरान गो जाति और भैंस जाति में बांझपन निवारण व प्रबंधन के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों व ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में बांझपन संबंधी पशु चिकित्सा के 100 मामले आए। इसके अलावा 50 गोबर जांच किया गया। विशेषज्ञ के रूप में डॉ बसंत कुमार डॉ मधुरेंद्र बच्चन डॉ थानेश उरांव डॉ उमेश कुमार डॉ श्रीनिवास सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा रामगढ़ जिले से डॉ शैलेंद्र कुमार तिवारी डॉ मनोज कुमार झा डॉ उदय कुमार एवं गिरीश कुमार सक्रिय रूप से शामिल हुए। शिविर के आयोजन में रतवे पंचायत के वर्तमान मुखिया आसमा खातून एवं पूर्व मुखिया तपेश्वर प्रसाद की सक्रिय भूमिका रही हैं।